Lockdown: Ludhiana की Vegetable market में उड़ी Social distancing की धज्जियां | वनइंडिया हिंदी

2020-03-30 104

Today is the 6th day of the 21-day lockdown implemented in the country due to Corona virus. In Lok Down, people are being appealed to stay in homes and maintain social distancing. But even after this, people are not serious about the lockdown. The instructions of the government and doctors are constantly being broken.

कोरोना वायरस के चलते देश में लागू 21 दिन के लॉकडाउन का आज 6वां दिन है. लोक डाउन में लोगों से घरों में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की जा रही है. लेकिन इसके बाद भी लोग लॉकडाउन को लेकर गंभीर नहीं दिख रहे है. लगातार सरकार और डॉक्टरों के निर्देशों को तोड़ा जा रहा है। ये तस्वीर पंजाब के लुधियाना के बाजार की है. जहां थोक सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग तार-तार होती दिखी।

#Coronavirus #Lockdown #Punjab

Videos similaires